मोहतरिम शरद जोशी जी, मुआफ करना, जब आप नहीं रहे तभी पता चला कि आप थे। गलती आप ही की रही कि इतनी देर लगा दी जाने में। आपके अनेक समकालीन आपसे पहले चले गए और अब अपने-अपने शरीरों, खबरों और पुरस्कारों में खूब ज़ोर-शोर से जिन्दा हैं। और तो और जो लोग आपके बाद आए वे भी आपसे पहले चले गए और अब पुरस्कार और प्रतिष्ठा बटोर रहे हैं शरीर के लिए शरीर के जरिए। इससे भी ऊपर जो लोग साहित्य में ठीक से पैदा भी नहीं हुए थे वे भी जहां-तहां बढ़िया मौका देख कर फटाफट मर गए और अधजन्मे ही अमर हो गए। फिर क्षमा करना जोशी जी, शरीर छोड़ने की क्या जरूरत थी, आत्मा को ही अलगनी पर टांग देते। फिर देखते हिन्दुस्तान में कैसा हल्ला होता आपका। आपने हवा में तलवार भांजने से उपजे व्यंग्य को कलमबंद तो किया मगर खुद कभी हवा में कलम नहीं हिला सके। और शायद इसीलिए हिन्दी साहित्य के ‘डीसेंट डैडी‘ आपके लिए ‘वैलडन माई ब्वाॅय‘ से आगे कुछ नहीं कर सके।
जोशी जी निज भाषा, अपनी अस्मिता, विद्वता, वैचारिकता और हृदय की विशालता आज कठपुतली बनकर टीवी के स्टूडियों के कोने में बैठी है। चार्ली चैप्लिन ने जिस ड्राईंग रूप में व्यंग्य ढूंढा था उसी में वे अब कैसेट बन कर सजे हैं। उन्हें और कुछ व किसी तरह हम भले ही न समझें, स्टेटस सिम्बल तो समझ ही रहे हैं। जोशी जी, शायद जल्दी ही साहित्यकार और सटोरिया पर्यायवाची शब्द होंगे। मध्यमार्ग और अवसरवादिता तो तकरीबन समानार्थी हो ही चुके हैं। मंच कवियों के हास्य का स्वरूप तेजी से बदलने के कारण सरकस में जोकरों का अकाल पड़ गया है। ढिठाई ने आत्मविश्वास की जगह ले ली है।
ऐसे में मंच पर आपका गद्यवाचन छोटी-बड़ी कब्रों से भरे कब्रिस्तान की काली रात में अकेले घूमते बहादुर आदमी की बेफिक्री जैसा लगता था। इस अर्थ में आप कबीर तो हुए पर कमलेश्वर नहीं हो सके जिन्होंने राजीव जी की मृत्यु के कुल ढाई दिन बाद ही लंगोटियों की पतलूनें बनाने का करतब कर दिखलाया था, यह कह कर कि उनके शासन काल में कभी क्यू ही नहीं लगी। यह अलग बात है कि अपने संस्मरणों में कमलेश्वर ने एक जगह यह भी कह दिया है कि ‘मैं साहित्य में पायजामे सिलने नहीं लौटा हूं‘।
यही कारण है शरदजी कि आप साहित्यकारों के पूरे साल में शरद ऋतु के उन तीन महीनों जैसे लगते थे जिनमें आम पाठक और समाज बाकी नौ महीनों के लिए स्वास्थ्य इकट्ठा करता है। आपने यह भी समझा और समझाया कि साहित्य में कभी शतरंज भी खेलनी पड़ जाए तो आम आदमी के प्यादों से ही राजनीतिबाज बादशाहों को मात देने की ईमानदार कोशिश करनी चाहिए। यही आपका गुनाह था कि आपने वादों, धाराओं या पंथों के पिंजरों को नकारते हुए खुले आसमान में आज़ाद उड़ान भरने की जुर्रत की और आम आदमी के फक्कड़पन और अलमस्ती में अभी भी जिन्दा प्रेम, इंसानियत व भाईचारे की गहराई से आती ताक़त की सुगंध को समझने की कोशिश की। इसीलिए हमें यह जान लेना चाहिए कि आपको खास परवाह नहीं होगी जो हम कहेंः
सतह के समर्थक समझदार निकले,
जो गहरे में उतरे गुनहगार निकले।
-संजय ग्रोवर,
(शरद जोशी के निधन के बाद जनसत्ता ‘चैपाल‘ में बतौर पत्र 12 अक्तूबर 1991 को प्रकाशित)
उक्त/प्रयुक्त शेर जनाब शेरजंग गर्ग साहब का है।
बढियां व्यंग सर....................हिंदी के साहित्यकारों पर सीधा प्रहार.........
जवाब देंहटाएंबहुत शानदार व्यंग्य है.. मज़ा आ गया।
जवाब देंहटाएंव्यंग्य के इस बियावान समय में शरद जोशी को याद करना सचमुच सुकून देता है। हम तो शरद जोशी और हरिशंकर परसाई को पढ़ कर ही पड़ा हुए हैं।
जवाब देंहटाएंएक तेज़ व्यंग्य >>>
जवाब देंहटाएंलापतागंज
जवाब देंहटाएंशरद जोशी का साहित्य हिन्दी जगत में बीसवीं सदी की सबसे बड़ी सौगात है ।
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर संजय भाई.ब्लॉग भी बहुत आकर्षक बन पड़ा है...आता रहूँगा और संवाद भी बना रहेगा.....
जवाब देंहटाएंsharad joshi par likha aapka aalekh achha hai.
जवाब देंहटाएंkrishnabihari
very good web site...well-said!
जवाब देंहटाएं-Sheela
-sheelabhatt
(VIA EMAIL)
बेहतरीन श्रद्धांजलि!!
जवाब देंहटाएंgood post!a comment on today's system of doing politics in leterature too!!!
जवाब देंहटाएंबहुत बढियां व्यंग्य है
जवाब देंहटाएंआपका जवाब नहीं संजय जी, बहुत बेहतरीन तरीके से कटाक्ष किया है आपने...लाजवाब
जवाब देंहटाएंbahut khub likha hai
जवाब देंहटाएंएक महान लेखक पर ,यूँ कहूँ ईमानदारी से लिखा गया खीराज ऐ अकीदत है. जिसमे किया गया शालीन व्यंग दिल के गहरे में उतरता है.लेख लिखने के बदले सार लिख रहा हूँ
जवाब देंहटाएंहर तरफ घनघोर अंधेरा है , समते डूबी डूबी हैं
इस आलम में कोन बताये कितनी कहाँ गहराई है
शफ्फ्कत
हिंदी के महान व्यंगकार जोशी जी पर यह पोस्ट ईमानदारी से लिखा गया आपका खीराज ऐ अकीदत लगता है .आपके शालीन भाषा में लिखे व्यंग ने दिल को छु लिया .सार की बात अर्ज है
जवाब देंहटाएंहर तरफ है घनघोर अंधेरा ,समते डूबी डूबी हैं
इस आलम में कोन बताए कितनी कहाँ गहराई है
Achchaa vyangya hai|
जवाब देंहटाएंबेहतर...
जवाब देंहटाएंkya kahane. sharad ji jaise shaleen vyangkar ke liye ekdam kayade ka vyang.samvednao ko jhakjhorta hua.badhai.
जवाब देंहटाएंशरद जी जैसे महान साहित्यकार को इससे बेहतर श्रद्धांजलि और नहीं दी जा सकती थी ! बहुत खूब !
जवाब देंहटाएंvah bahut khub '' jo sirf haath uthakar ,zameer lutakar chand dino ke kamyaab nikle ,jo kaabliyat per jindaa rahe vo kabra me bhi rahkar ,aaj bhi hamare aaspaas nikle,,,,kamna billore, mumbai
जवाब देंहटाएंsanjay jee ,
जवाब देंहटाएंnamaskar !
aap ne hume ek achchi rachna padhai . ek taazgi liye hai .
badhi !
saadar !
एक सटीक सार्थक ऐसा व्यंग्य जो दिल में गहरे चुभ गया...
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत अच्छा लगा पढ़कर...
आपका आभार...
एक सार गर्भित व्यंग्य के लिए आप को बधाई.
जवाब देंहटाएंएक निवेदन करना चाहता हूँ ग्रोवर जी कि मैं इस मेल को नहीं देखता हूँ इसलिए कृपया मेरे जी मेल पर ही भेजें ------ sureshyadav55@gmail.com