व्यंग्य
कई लोग, बहुत सारे लोग कहते हैं कि हम तो भई दिल से जीते हैं।
मेरा मन होता है कि इन्हें ले जाकर सड़क पर छोड़ दूं कि भैय्या, लेफ़्ट-राइट देखे बिना, दिमाग़ का इस्तेमाल किए बिना, ज़रा दिल से चलकर दिखाओ तो।
क्या ये लोग महीने के आखि़री दिन अपनी तनख़्वाह बिना गिने ही ले आते होंगे !? क्या घर आने के बाद भी नहीं गिनते होंगे !?
क्या दिल से चलनेवाले फ़िल्मस्टार बिना किसी रेट के साइनिंग अमाउंट ले लेते हैं ? वैसे जहां तक दिल की बात है साइनिंग अमाउंट भी क्यों लेना चाहिए ? कहानी भी क्यों पढ़नी चाहिए ? डायरेक्टर भी क्यों देखना चाहिए ? स्टार-कास्ट भी क्यों पता लगानी चाहिए ? पहले महीने क्या कमाया, उससे भी क्यों मतलब रखना चाहिए ? जितना मिल जाए चुपचाप, आंख मूंद के ले लो; आप लोग तो दिलवाले ठहरे, ये सब तो दिमाग़ के सौदे हैं रे भैय्या।
हां, जब ब्लैकमनी और व्हाइटमनी में फ़र्क़ की बात आती होगी तब ज़रुर कई लोगों के दिल अत्यंत सक्रिय हो जाते होंगे। लगता है, दिल होते ही इसीलिए हैं, बेईमानियों, बदकारियों, लापरवाहियों, बदमाशियों, दोमुंहेपनों पर परदा डालने के लिए....
शादियों जैसे तथाकथित ‘पवित्र’ बंधनों के वक़्त लिफ़ाफ़ों का लेन-देन करनेवालें और बाक़ायदा उनकी लिस्टें बनानेवाले लोग दिल से जीते हैं !?
आप बुरा न मानें तो मैं ज़रा-सा हंस लूं ? मानें तो मानें, हंसने की बात पर क्यों न हंसूं ?
पड़ोसियों को परेशान करके नाजायज़ कमरे बनानेवाले लोग दिल से जीते हैं !?
मैं हंस रहा हूं। आप बुरा मानिए। मुझे मज़ा आएगा।
दफ़्तर से स्टेशनरी चुरानेवाले लोग, टीए-डीए मारनेवाले लोग दिल से जीते हैं !?
मैं फिर हंस रहा हूं। हिम्मत हो तो आप भी साथ में हंस सकते हैं।
दोस्ती, जान-पहचान, जाति, धर्म, पद, प्रतिष्टा, ‘तू मुझे सहला, मैं तुझे सहलाऊं’ के आधार पर कई-कई जगह एक साथ छपने और प्रसरनेवाले लोग दिल से जीते हैं !?
मैं हंस रहा हूं। मुझे गणित के पट्ठे याद आ रहे हैं।
क्या दिमाग़ से जीना वाक़ई इतना बुरा है ?
सवाल नीयत का है, सवाल बचपन से मिली दिशा का है ; दिल और दिमाग़ दोनों उसीसे संचालित होते हैं। अगर नीयत ठीक है तो दिल भी क़ाबू में रहता है और दिमाग़ भी सही दिशा में काम करता है।
वरना बेईमानों और कमज़ोरों को कोई न कोई बहाना तो चाहिए ही-दिल और दिमाग़ ही सही।
-संजय ग्रोवर
05-01-2016
कई लोग, बहुत सारे लोग कहते हैं कि हम तो भई दिल से जीते हैं।
मेरा मन होता है कि इन्हें ले जाकर सड़क पर छोड़ दूं कि भैय्या, लेफ़्ट-राइट देखे बिना, दिमाग़ का इस्तेमाल किए बिना, ज़रा दिल से चलकर दिखाओ तो।
क्या ये लोग महीने के आखि़री दिन अपनी तनख़्वाह बिना गिने ही ले आते होंगे !? क्या घर आने के बाद भी नहीं गिनते होंगे !?
क्या दिल से चलनेवाले फ़िल्मस्टार बिना किसी रेट के साइनिंग अमाउंट ले लेते हैं ? वैसे जहां तक दिल की बात है साइनिंग अमाउंट भी क्यों लेना चाहिए ? कहानी भी क्यों पढ़नी चाहिए ? डायरेक्टर भी क्यों देखना चाहिए ? स्टार-कास्ट भी क्यों पता लगानी चाहिए ? पहले महीने क्या कमाया, उससे भी क्यों मतलब रखना चाहिए ? जितना मिल जाए चुपचाप, आंख मूंद के ले लो; आप लोग तो दिलवाले ठहरे, ये सब तो दिमाग़ के सौदे हैं रे भैय्या।
हां, जब ब्लैकमनी और व्हाइटमनी में फ़र्क़ की बात आती होगी तब ज़रुर कई लोगों के दिल अत्यंत सक्रिय हो जाते होंगे। लगता है, दिल होते ही इसीलिए हैं, बेईमानियों, बदकारियों, लापरवाहियों, बदमाशियों, दोमुंहेपनों पर परदा डालने के लिए....
शादियों जैसे तथाकथित ‘पवित्र’ बंधनों के वक़्त लिफ़ाफ़ों का लेन-देन करनेवालें और बाक़ायदा उनकी लिस्टें बनानेवाले लोग दिल से जीते हैं !?
आप बुरा न मानें तो मैं ज़रा-सा हंस लूं ? मानें तो मानें, हंसने की बात पर क्यों न हंसूं ?
पड़ोसियों को परेशान करके नाजायज़ कमरे बनानेवाले लोग दिल से जीते हैं !?
मैं हंस रहा हूं। आप बुरा मानिए। मुझे मज़ा आएगा।
दफ़्तर से स्टेशनरी चुरानेवाले लोग, टीए-डीए मारनेवाले लोग दिल से जीते हैं !?
मैं फिर हंस रहा हूं। हिम्मत हो तो आप भी साथ में हंस सकते हैं।
दोस्ती, जान-पहचान, जाति, धर्म, पद, प्रतिष्टा, ‘तू मुझे सहला, मैं तुझे सहलाऊं’ के आधार पर कई-कई जगह एक साथ छपने और प्रसरनेवाले लोग दिल से जीते हैं !?
मैं हंस रहा हूं। मुझे गणित के पट्ठे याद आ रहे हैं।
क्या दिमाग़ से जीना वाक़ई इतना बुरा है ?
सवाल नीयत का है, सवाल बचपन से मिली दिशा का है ; दिल और दिमाग़ दोनों उसीसे संचालित होते हैं। अगर नीयत ठीक है तो दिल भी क़ाबू में रहता है और दिमाग़ भी सही दिशा में काम करता है।
वरना बेईमानों और कमज़ोरों को कोई न कोई बहाना तो चाहिए ही-दिल और दिमाग़ ही सही।
-संजय ग्रोवर
05-01-2016
वाह दिल और दिमाग ...दिलचस्प
जवाब देंहटाएं