ईमानदारी एक रणनीति है
होने से ज़्यादा ज़रूरी है दिखना
दोस्ती एक मजबूरी है
जीने के लिए
कोई न कोई शगल
ज़रूरी है
स्वाभिमान एक लहंगा है
हालांकि पड़ता बड़ा मंहगा है
और हालात की हवा भी है
बहुत तेज़
विनम्रता एक चालाकी है
ज़्यादा कसके पकड़ो तो
हाथ से छूट जाती है
बची-खुची को कहना पड़ता
अपनी बेबाक़ी है
संबंधों के ड्राइंग-रूम में
सजी हैं
घर की सबसे सुंदर और बनावटी चीज़ें
अरे ये कौन घुस आया कमरे में
मासूम सा दिखता आदमी
इसे तो कोई अनुभव ही नहीं जीवन का
आईए इंतज़ार करें और कोशिश करें
धीरे-धीरे यह भी हमारे जैसा हो जाए
और निश्चिंतता से जी सकें हम
अपनी बची-खुची
ज़िंदगी!?
-संजय ग्रोवर
होने से ज़्यादा ज़रूरी है दिखना
दोस्ती एक मजबूरी है
जीने के लिए
कोई न कोई शगल
ज़रूरी है
स्वाभिमान एक लहंगा है
हालांकि पड़ता बड़ा मंहगा है
और हालात की हवा भी है
बहुत तेज़
विनम्रता एक चालाकी है
ज़्यादा कसके पकड़ो तो
हाथ से छूट जाती है
बची-खुची को कहना पड़ता
अपनी बेबाक़ी है
संबंधों के ड्राइंग-रूम में
सजी हैं
घर की सबसे सुंदर और बनावटी चीज़ें
अरे ये कौन घुस आया कमरे में
मासूम सा दिखता आदमी
इसे तो कोई अनुभव ही नहीं जीवन का
आईए इंतज़ार करें और कोशिश करें
धीरे-धीरे यह भी हमारे जैसा हो जाए
और निश्चिंतता से जी सकें हम
अपनी बची-खुची
ज़िंदगी!?
-संजय ग्रोवर
स्वाभिमान एक लहंगा है
जवाब देंहटाएंहालांकि पड़ता बड़ा मंहगा है
और हालात की हवा भी है
बहुत तेज़
क्या खूब कहा है ......
कुल मिलाकर आदमी हर हाल में जीना चाहता है । इसलिए जिंदगी एक दुनियादारी है ।
जिंदगी एक कोट है और अगला एक खूँटी है ।
kashmakash, jaddojahad,
जवाब देंहटाएंisee ka naam zindagi hai !!!
shahid mirza shahid
बखूबी पेश किये हैं आप ने जिंदगी के साजो सामान को और बेहतरीन है ये मासूम आदमी का यूं घुस आना जिंदगी की दालान में ...आभार ...
जवाब देंहटाएंबहुत ही बढ़िया शब्द-चित्र हैं!
जवाब देंहटाएंsajay ji
जवाब देंहटाएंकहिए जो भी कहना है:-
ye line kuchh vinamr kar lijiye plz
संजय जी
जवाब देंहटाएंकहिये जो भी कहना है
ये पंक्ति कुछ विम्र कर लीजिये प्लीज
शाहिद मिर्ज़ा शाहिद
निश्िचंता से जीने की चाह ही तो कितना अनिश्चि बना देती है सब कुछ।
जवाब देंहटाएंसार्थक कविता।
------------------
शानदार रही लखनऊ की ब्लॉगर्स मीट
नारी मुक्ति, अंध विश्वास, धर्म और विज्ञान।
bahut acche shabdo ke sanyojan se baat ko damdaar tareeke se paish kiya gaya hai. bahut badhiya.
जवाब देंहटाएं