रविवार, 8 फ़रवरी 2009

व्यंग्य-कक्ष में*****गज़-भर एक्सक्लूसिव*****


गज़-भर चैनल पर खबरों का सजीव प्रसारण चल रहा है। अचानक स्क्रीन के ऊपरी कोने में ‘ब्रेकिंग-न्यूज़’ की पट्टी चमकती है। तुरंत पश्चात् निचले कोने में गज़-भर ऐक्सक्लूसिव का पट्टा आ विराजता है।

अलसाई आवाज़ में खबरें पढ़ रहा चिकना-चमका न्यूज़-रीडर उत्साह से भर उठता है, ‘अभी-अभी खबर मिली है कि राजधानी के स्वतंत्रता चौक पर सरे-आम, दिन-दहाड़े एक युवती के साथ बलात्कार किया जा रहा है ।’

दड़ियल-तिनका न्यूज़-रीडर, ‘और आपको जान कर खुशी होगी कि आपके प्रिय चैनल का संवाददाता सबसे पहले वहां पहुंचा है। आईए ,सीधे, लाइव कवरेज के लिए आपको वहीं लिए चलते हैं जहां मौजूद हैं हमारे रिपोर्टर मुखर खामोश । 'मुखर, हमारे दर्शकों को बताईए कि अब वहां क्या स्थिति है?’

मुखर,‘हां मैं इनसे पूछ रहा हूं, मैडम,आप यहां कबसे हैं ? आपका नाम क्या है? पहले तो आप हमारे दर्शकों को अपना नाम बताएं! आप यहां क्यों आयी थीं ? और अब आप कैसा महसूस कर रही हैं?’

युवती कराहती है. लगता है ‘कोई मुझे बचाओ’ जैसा कुछ बुदबुदा रही है।
दड़ियल-तिनका, ‘आप देख रहें हैं कि वे अपना नाम तक नहीं बता पा रहीं हैं। मुखर,हम आपसे फिर संपर्क करेंगे. इस बीच स्टूडियो में हमारे बीच मौजूद हैं ‘नारी-उत्थान’ संस्था की प्रमुख प्रगति जी और ‘देवी-वाहिनी’ की सुश्री कंचनलता जी । प्रगतिजी पहले आप बताईए कि दिन-दहाड़े, इस तरह से एक देश की राजधानी में यह सब हो रहा है, सब चुपचाप देख रहे हैं. कानून-व्यवस्था की मौजूदा हालत और समाज के ऐसे नैतिक पतन पर आप क्या कहना चाहेंगी?’

प्रगति,‘मैं आपके सवाल का जवाब बाद में दूंगी । यह वक़्त सवाल-जवाब का नहीं है। पहले आप मुखर जी से कहें कि किसी तरह उस युवती को बचाएं । अन्यथा मुझे इस बारे में सोचना होगा ।’

चिकना-चमका, ‘धन्यवाद प्रगति जी, इस पर विस्तार से बात हम आपसे बाद में करेंगे । फिलहाल वक्त है एक छोटे से ब्रेक का । ब्रेक के बाद एक बार फिर हम ले चलेंगे आपको स्वतंत्रता चौक पर जहां कि यह बलात्कार हो रहा है, किया जा रहा है । तो तैयार रहें लाइव कवरेज के लिए ।’

- ब्रेक -

मुखर, ‘तिनका, जैसा कि आप देख रहे हैं, यहां काफी भीड़ है। सभी लोग उतावले हैं।नजदीक से देखना चाहते हैं। पुलिस उन्हे पीछे हटाने की पूरी कोशिश कर रही है। मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं बलात्कारी युवक से बात करने की। और चमका, मैं पुलिस की मदद से यहां तक पहुंच गया हूं । आईए, हम बलात्कारी युवक से थोड़ी बातें करते हैं :


मुखर,‘क्या आप अपना नाम हमारे दर्शकों को बताएंगे?’
बलात्कारी, ‘दैट डज़न्ट मैटर ।’
मुखर, ‘आपकी जाति ? वर्ण ?’
बलात्कारी, ‘बोला न दैट डज़न्ट मैटर ।’
मुखर, ‘आप किसके लड़के हैं, किसी नेता, मंत्री, ब्यूरोक्रेट या व्यापारी के ?’
बलात्कारी, ‘अरे! हट परे यार, एक बार में समझ नहीं आती क्या तेरे को!’

- ब्रेक -
दड़ियल-तिनका, ‘इस बीच महिला संस्थाओं की प्रतिनिधि अभी भी हमारे बीच स्टूडियो में मौजूद हैं । कंचनलता जी, आप क्या कहना चाहेंगी इस पूरे प्रकरण पर !’

कंचनलता, ‘पहले तो जैसा प्रगति जी ने कहा हमें किसी तरह उस युवती को बचाना चाहिए, जैसी भी है हमारे देश की बेटी है । दूसरे, मैं कहूंगी कि दिन-दहाडे़ सड़क पर इस तरह के कपड़े पहन कर घूमना..........
चिकना-चमका, ‘इस बीच मैं अपने दर्शकों को बताना चाहूंगा कि आपके प्रिय चैनल का संवाददाता ही घटना-स्थल पर सबसे पहले पहुंचा............
तभी बिजली गुल हो जाती है. दर्शकों के लिए अब यही एकमात्र राहत है । या कहें कि स्त्रियों के लिए राहत है और पुरूषों का मज़ा किरकिरा हो चुका है।

-संजय ग्रोवर

(हंस, मई 2003 में प्रकाशित)

6 टिप्‍पणियां:

  1. कमाल है। 6 वर्ष पहले ही आज की कल्‍पना कितनी स्‍पष्‍टता से कर ली गई थी यह आपकी इस पोस्‍ट से अनुभव हो पाता है।
    पीडादायक है।

    जवाब देंहटाएं
  2. bahut marmik. chenalon ki exclusive khabar ki hod main kuchh bhi kar gujarne or samajik daitv ko bhula dene par bahut hi jabardast chot. yah rachana jab hans main chhapi thi tab bhi meri pasand thi, khabriya cenlon par nikle vishehank vaqt hai ek break ka main bhi achhi lagi thi or aaj yahan par bhi man ko chhoo gayee.

    जवाब देंहटाएं
  3. cool post this.. has humour, sense , emotion and reality into it.. good work.. (sorry couldn't comment in hindi)

    जवाब देंहटाएं
  4. Thanks.
    and No Problem..
    aapne hindi padh li yeh bhi koi kum badi baat nahiN hai.

    जवाब देंहटाएं

कहने को बहुत कुछ था अगर कहने पे आते....

देयर वॉज़ अ स्टोर रुम या कि दरवाज़ा-ए-स्टोर रुम....

ख़ुद फंसोगे हमें भी फंसाओगे!

Protected by Copyscape plagiarism checker - duplicate content and unique article detection software.

ढूंढो-ढूंढो रे साजना अपने काम का मलबा.........

#girls #rape #poetry #poem #verse # लड़कियां # बलात्कार # कविता # कविता #शायरी (1) अंतर्द्वंद (1) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (1) अंधविश्वास (1) अकेला (3) अनुसरण (2) अन्याय (1) अफ़वाह (1) अफवाहें (1) अर्थ (1) असमंजस (2) असलियत (1) अस्पताल (1) अहिंसा (3) आंदोलन (4) आकाश (1) आज़ाद (1) आतंकवाद (2) आत्म-कथा (2) आत्मकथा (1) आत्मविश्वास (2) आत्मविश्वास की कमी (1) आध्यात्मिकता (1) आभास (1) आरक्षण (3) आवारग़ी (1) इंटरनेट की नयी नैतिकता (1) इंटरनेट पर साहित्य की चोरी (2) इंसान (4) इतिहास (2) इमेज (1) ईक़िताब (1) ईमानदार (1) ईमानदारी (2) ईमेल (1) ईश्वर (5) उत्कंठा (2) उत्तर भारतीय (1) उदयप्रकाश (1) उपाय (1) उर्दू (1) उल्टा चोर कोतवाल को डांटे (1) ऊंचा (1) ऊब (1) एक गेंद करोड़ों पागल (1) एकतरफ़ा रिश्ते (1) ऐंवेई (2) ऐण्टी का प्रो (1) औरत (2) औरत क्या करे (3) औरत क्या करे ? (3) कचरा (1) कट्टरपंथ (2) कट्टरपंथी (1) कट्टरमुल्लापंथी (1) कठपुतली (1) कन्फ्यूज़न (1) कमज़ोर (1) कम्युनिज़्म (1) कर्मकांड (1) कविता (68) कशमकश (2) क़ागज़ (1) क़ाग़ज़ (1) कार्टून (3) काव्य (5) क़िताब (1) कुंठा (1) कुण्ठा (1) क्रांति (1) क्रिकेट (2) ख़ज़ाना (1) खामख्वाह (2) ख़ाली (1) खीज (1) खेल (2) गज़ल (5) ग़जल (1) ग़ज़ल (28) ग़रीबी (1) गांधीजी (1) गाना (7) गाय (2) ग़ायब (1) गीत (7) गुंडे (1) गौ दूध (1) चमत्कार (2) चरित्र (4) चलती-फिरती लाशें (1) चांद (2) चालाक़ियां (1) चालू (1) चिंतन (2) चिंता (1) चिकित्सा-व्यवस्था (1) चुनाव (1) चुहल (2) चोरी और सीनाज़ोरी (1) छंद (1) छप्पर फाड़ के (1) छोटा कमरा बड़ी खिड़कियां (3) छोटापन (1) छोटी कहानी (1) छोटी बहर (1) जड़बुद्धि (1) ज़बरदस्ती के रिश्ते (1) जयंती (1) ज़हर (1) जागरण (1) जागरुकता (1) जाति (1) जातिवाद (2) जानवर (1) ज़िंदगी (1) जीवन (1) ज्ञान (1) झूठ (3) झूठे (1) टॉफ़ी (1) ट्रॉल (1) ठग (1) डर (4) डायरी (2) डीसैक्सुअलाइजेशन (1) ड्रामा (1) ढिठाई (2) ढोंगी (1) तंज (1) तंज़ (10) तमाशा़ (1) तर्क (2) तवारीख़ (1) तसलीमा नसरीन (1) ताज़ा-बासी (1) तालियां (1) तुक (1) तोते (1) दबाव (1) दमन (1) दयनीय (1) दर्शक (1) दलित (1) दिमाग़ (1) दिमाग़ का इस्तेमाल (1) दिल की बात (1) दिल से (1) दिल से जीनेवाले (1) दिल-दिमाग़ (1) दिलवाले (1) दिशाहीनता (1) दुनिया (2) दुनियादारी (1) दूसरा पहलू (1) देश (2) देह और नैतिकता (6) दोबारा (1) दोमुंहापन (1) दोस्त (1) दोहरे मानदंड (3) दोहरे मानदण्ड (14) दोहा (1) दोहे (1) द्वंद (1) धर्म (1) धर्मग्रंथ (1) धर्मनिरपेक्ष प्रधानमंत्री (1) धर्मनिरपेक्षता (4) धारणा (1) धार्मिक वर्चस्ववादी (1) धोखेबाज़ (1) नकारात्मकता (1) नक्कारखाने में तूती (1) नज़रिया (1) नज़्म (4) नज़्मनुमा (1) नफरत की राजनीति (1) नया (3) नया-पुराना (1) नाटक (2) नाथूराम (1) नाथूराम गोडसे (1) नाम (1) नारा (1) नास्तिक (6) नास्तिकता (2) निरपेक्षता (1) निराकार (3) निष्पक्षता (1) नींद (1) न्याय (1) पक्ष (1) पड़़ोसी (1) पद्य (3) परंपरा (5) परतंत्र आदमी (1) परिवर्तन (4) पशु (1) पहेली (3) पाखंड (8) पाखंडी (1) पाखण्ड (6) पागलपन (1) पिताजी (1) पुण्यतिथि (1) पुरस्कार (2) पुराना (1) पेपर (1) पैंतरेबाज़ी (1) पोल (1) प्रकाशक (1) प्रगतिशीलता (2) प्रतिष्ठा (1) प्रयोग (1) प्रायोजित (1) प्रेम (2) प्रेरणा (2) प्रोत्साहन (2) फंदा (1) फ़क्कड़ी (1) फालतू (1) फ़िल्मी गाना (1) फ़ेसबुक (1) फ़ेसबुक-प्रेम (1) फैज़ अहमद फैज़्ा (1) फ़ैन (1) फ़ॉलोअर (1) बंद करो पुरस्कार (2) बच्चन (1) बच्चा (1) बच्चे (1) बजरंगी (1) बड़ा (2) बड़े (1) बदमाशी (1) बदलाव (4) बयान (1) बहस (15) बहुरुपिए (1) बात (1) बासी (1) बिजूके (1) बिहारी (1) बेईमान (2) बेईमानी (2) बेशर्मी (2) बेशर्मी मोर्चा (1) बेहोश (1) ब्लाॅग का थोड़ा-सा और लोकतंत्रीकरण (3) ब्लैकमेल (1) भक्त (2) भगवान (2) भांड (1) भारत का चरित्र (1) भारत का भविष्य (1) भावनाएं और ठेस (1) भाषणबाज़ (1) भीड़ (5) भ्रष्ट समाज (1) भ्रष्टाचार (5) मंज़िल (1) मज़ाक़ (1) मनोरोग (1) मनोविज्ञान (5) ममता (1) मर्दानगी (1) मशीन (1) महात्मा गांधी (3) महानता (1) महापुरुष (1) महापुरुषों के दिवस (1) मां (2) मातम (1) माता (1) मानवता (1) मान्यता (1) मायना (1) मासूमियत (1) मिल-जुलके (1) मीडिया का माफ़िया (1) मुर्दा (1) मूर्खता (3) मूल्य (1) मेरिट (2) मौक़ापरस्त (2) मौक़ापरस्ती (1) मौलिकता (1) युवा (1) योग्यता (1) रंगबदलू (1) रचनात्मकता (1) रद्दी (1) रस (1) रहस्य (2) राज़ (2) राजनीति (5) राजेंद्र यादव (1) राजेश लाखोरकर (1) रात (1) राष्ट्र-प्रेम (3) राष्ट्रप्रेम (1) रास्ता (1) रिश्ता और राजनीति (1) रुढ़ि (1) रुढ़िवाद (1) रुढ़िवादी (1) लघु व्यंग्य (1) लघुकथा (10) लघुव्यंग्य (4) लालच (1) लेखक (1) लोग क्या कहेंगे (1) वात्सल्य (1) वामपंथ (1) विचार की चोरी (1) विज्ञापन (1) विवेक (1) विश्वगुरु (1) वेलेंटाइन डे (1) वैलेंटाइन डे (1) व्यंग्य (87) व्यंग्यकथा (1) व्यंग्यचित्र (1) व्याख्यान (1) शब्द और शोषण (1) शरद जोशी (1) शराब (1) शातिर (2) शायद कोई समझे (1) शायरी (55) शायरी ग़ज़ल (1) शेर शायर (1) शेरनी का दूध (1) संगीत (2) संघर्ष (1) संजय ग्रोवर (3) संजयग्रोवर (1) संदिग्ध (1) संपादक (1) संस्थान (1) संस्मरण (2) सकारात्मकता (1) सच (4) सड़क (1) सपना (1) समझ (2) समाज (6) समाज की मसाज (37) सर्वे (1) सवाल (2) सवालचंद के चंद सवाल (9) सांप्रदायिकता (5) साकार (1) साजिश (1) साभार (3) साहस (1) साहित्य (1) साहित्य की दुर्दशा (6) साहित्य में आतंकवाद (18) सीज़ोफ़्रीनिया (1) स्त्री-विमर्श के आस-पास (18) स्लट वॉक (1) स्वतंत्र (1) हमारे डॉक्टर (1) हयात (1) हल (1) हास्य (4) हास्यास्पद (1) हिंदी (1) हिंदी दिवस (1) हिंदी साहित्य में भीड/भेड़वाद (2) हिंदी साहित्य में भीड़/भेड़वाद (5) हिंसा (2) हिन्दुस्तानी (1) हिन्दुस्तानी चुनाव (1) हिम्मत (1) हुक्मरान (1) होलियाना हरकतें (2) active deadbodies (1) alone (1) ancestors (1) animal (1) anniversary (1) applause (1) atheism (1) audience (1) author (1) autobiography (1) awards (1) awareness (1) big (2) Blackmail (1) book (1) buffoon (1) chameleon (1) character (2) child (2) comedy (1) communism (1) conflict (1) confusion (1) conspiracy (1) contemplation (1) corpse (1) Corrupt Society (1) country (1) courage (2) cow (1) cricket (1) crowd (3) cunning (1) dead body (1) decency in language but fraudulence of behavior (1) devotee (1) devotees (1) dishonest (1) dishonesty (2) Doha (1) drama (3) dreams (1) ebook (1) Editor (1) elderly (1) experiment (1) Facebook (1) fan (1) fear (1) forced relationships (1) formless (1) formless god (1) friends (1) funny (1) funny relationship (1) gandhiji (1) ghazal (20) god (1) gods of atheists (1) goons (1) great (1) greatness (1) harmony (1) highh (1) hindi literature (4) Hindi Satire (11) history (2) history satire (1) hollow (1) honesty (1) human-being (1) humanity (1) humor (1) Humour (3) hypocrisy (4) hypocritical (2) in the name of freedom of expression (1) injustice (1) inner conflict (1) innocence (1) innovation (1) institutions (1) IPL (1) jokes (1) justice (1) Legends day (1) lie (3) life (1) literature (1) logic (1) Loneliness (1) lonely (1) love (1) lyrics (4) machine (1) master (1) meaning (1) media (1) mob (3) moon (2) mother (1) movements (1) music (2) name (1) neighbors (1) night (1) non-violence (1) old (1) one-way relationships (1) opportunist (1) opportunistic (1) oppotunism (1) oppressed (1) paper (2) parrots (1) pathetic (1) pawns (1) perspective (1) plagiarism (1) poem (12) poetry (29) poison (1) Politics (1) poverty (1) pressure (1) prestige (1) propaganda (1) publisher (1) puppets (1) quarrel (1) radicalism (1) radio (1) Rajesh Lakhorkar (1) rationality (1) reality (1) rituals (1) royalty (1) rumors (1) sanctimonious (1) Sanjay Grover (2) SanjayGrover (1) satire (30) schizophrenia (1) secret (1) secrets (1) sectarianism (1) senseless (1) shayari (7) short story (6) shortage (1) sky (1) sleep (1) slogan (1) song (10) speeches (1) sponsored (1) spoon (1) statements (1) Surendra Mohan Pathak (1) survival (1) The father (1) The gurus of world (1) thugs (1) tradition (3) trap (1) trash (1) tricks (1) troll (1) truth (3) ultra-calculative (1) unemployed (1) values (1) verse (6) vicious (1) violence (1) virtual (1) weak (1) weeds (1) woman (2) world (2) world cup (1)