लोगों के, दुनिया के डरों में
बेमतलब यूं उम्र गुज़ारी
चलो आज फिर अपनी बारी....
सोचता था कि क्या लिखूं तुमको
कि अक्षरों में सही, मैं भला दिखूं तुमको
लिखूं वो बात नयी जो तुम्हे हिला डाले
जो सो गया तुममें, उसको फ़िर जगा डाले
वो ग़लतियां वो ग़लतफ़हमियां जो थीं हममें
वो दूर हो नहीं सकती क्या बदले आलम में
तुम्हारे ज़हन में क्या अब भी ये न आया, गया !
जो मैंने कम कहा था, ज़्यादा वो दिखाया गया
तुम्हारी बदली हो, मेरी तो रोज़ बदली है
ये दौर बदला है, लोगों की सोच बदली है
और हम तो थे ज़माने से आगे पहले भी
ये सोच-सोचके थे दिल हमारे दहले भी
अब आओं दोस्ती की नींव इक नयी डालें
बदलते वक्त को हम भी ज़रा बदल डालें
तुम हाथ मुझपे रखो, मैं तुम्हारी बात बनूं
अगरचे रात तुम्हे दे ख़ुशी तो रात बनूं
दो घड़ी रोएं, हंसंे, बात करें दिन-दिन भर
कि खोल डालें सभी गांठें अपनी गिन-गिन कर
अहम को छोड़के मैंने ये बात रक्खी है
हमारे सामने फ़िर इक हयात रक्खी है
हमारे सामने फ़िर दोस्ती की जन्नत है
गिनो तो दो हैं, सोचो तो पूरी दावत है
जाने क्या मुझको हुआ जाने क्या ये लिख डाला
तुम इसको कुछ भी कहो मैंने तो कुछ लिख डाला
अब जो लिख डाला है मत पूछो क्यूं ये लिख डाला
-संजय ग्रोवर
नव वर्ष की मंगल कामनाएँ!
जवाब देंहटाएंदेख रहा हूँ इसका सौन्दर्य -
जवाब देंहटाएं"तुम्हारी बदली हो, मेरी तो रोज़ बदली है
ये दौर बदला है, लोगों की सोच बदली है" ।
और यह भाव-विचार कि -
"अहम को छोड़के मैंने ये बात रक्खी है
हमारे सामने फ़िर इक हयात रक्खी है
हमारे सामने फ़िर दोस्ती की जन्नत है
गिनो तो दो हैं, सोचो तो पूरी दावत है"।
कहने में असमर्थ रहता हूँ .. कैसे बताऊँ कि दूर तक जाती है बात ...
बहुत भावपूर्ण!!
जवाब देंहटाएंवर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाने का संकल्प लें और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।
- यही हिंदी चिट्ठाजगत और हिन्दी की सच्ची सेवा है।-
नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ!
समीर लाल
बहुत अच्छी रचना।
जवाब देंहटाएंआपको नव वर्ष 2010 की हार्दिक शुभकामनाएं।
जो भी लिख अच्छा लिखा ।
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाऍं ।
"और हम तो थे ज़माने से आगे पहले भी
जवाब देंहटाएंये सोच-सोचके थे दिल हमारे दहले भी"
क्या बात है ....वाह ...वाह '
बहुत असरदार बात कह जाते हैं आप
★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
नया साल मंगलमय हो
★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
अहम् को छोड़ कर मैंने ये बात रक्खी है ..............
जवाब देंहटाएंक्या बात है संजय जी ! आबे हयात का और कोई रास्ता हो ही नहीं सकता .
नए साल की बधाई .
जी आईये सचमुच कुछ बदलाव करें .....अच्छी कविता
जवाब देंहटाएंनए वर्ष की शुभकामना। यह सिलसिला यूं ही चलता रहे। नव वर्ष पर एक अच्छी रचना मिली।
जवाब देंहटाएंलिखूं वो बात नयी जो तुम्हे हिला डाले
जवाब देंहटाएंजो सो गया तुममें, उसको फ़िर जगा डाले
........bahut hi badhiyaa
सबसे पहले तो नववर्ष की शुभकामनायें, अच्छा लिखा है
जवाब देंहटाएंअहम् को छोड़ कर मैंने ये बात रक्खी है ..............
जवाब देंहटाएंयही जरूरी भी है।
दो घड़ी रोएं, हंसंे, बात करें दिन-दिन भर
जवाब देंहटाएंकि खोल डालें सभी गांठें अपनी गिन-गिन कर
अहम को छोड़के मैंने ये बात रक्खी है
हमारे सामने फ़िर इक हयात रक्खी है
अपने जज़्बात बहुत खूबी से रखे हैं...बधाई
वाह क्या बात है. वाकई क्या खूब लिख डाला. नए साल की बधाई
जवाब देंहटाएंहिचक, झिझक में, बंद घरों में
जवाब देंहटाएंलोगों के, दुनिया के डरों में
बेमतलब यूं उम्र गुज़ारी
चलो आज फिर अपनी बारी....
bahut sunder ! ythasthiti ke khilaf ,
jo aavaj uthti hai ..wahi kvita hai !
jo avrodh ko dur kare..wahi samkalin kavita hai! aisa hi kuchh bhav bajjar kvita ka hai aapka dhyaan chahungi !nv vrsh mangalmy ho !
नए वर्ष की आपको शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंआप जैसे लोग निश्चित ही ज़माने से आगे की सोच रखते हैं... बहुत ही अच्छी और अर्थपूर्ण कविता. नव वर्ष की शुभकामनाएँ!!
जवाब देंहटाएंअब आओं दोस्ती की नींव इक नयी डालें
जवाब देंहटाएंबदलते वक्त को हम भी ज़रा बदल डालें
एक बहुत अच्छी सोच और भावना. आज समाज को इसकी जायदा जरुरत है. इसी भाव को जगाये रखिये लोगों को जागरूक बनाये रखिये
बहुत बेहतरीन भाव बधाई
dear sanjay,,,khule dilo se khule dimag se har dil ki jhumati raag me aapne kah di bat bat me ,,naye saal ki nai subah me rakh di apani bat naye andaj me ,,,badhaiya ,,,kamna mumbai
जवाब देंहटाएंअच्छी रचना के साथ आप को नव वर्ष की बधाई.
जवाब देंहटाएंआपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनायें!
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया रचना लिखा है आपने!
हिचक, झिझक में जब इतनी शानदार रचना लिखी, फिर अगर पूरे मूड में लिखते तो क्या बात होती।
जवाब देंहटाएं--------
अपना ब्लॉग सबसे बढ़िया, बाकी चूल्हे-भाड़ में।
ब्लॉगिंग की ताकत को Science Reporter ने भी स्वीकारा।